Wednesday, December 03, 2008
ऐसा था hotel Taj !
58 घंटे तक शर्मनाक और दरिंदगी भरी आतंककारी गतिविधियों को अपने सीने पर झेलने वाले होटल ताज के आंसू भी आम देशवासी की तरह ही नहीं थम रहे हैं। भले ही उसे आतंककारियों से मुक्त करा लिया गया हो, लेकिन वह अब भी खून के आंसू रो रहा है। आज सुबह टेलीविजन पर जब उसके ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर की नौ-दस खिड़कियों से आग की लपटें उठती देखीं तो कौतुहल जगा कि आखिर यह होटल अंदर से कैसा दिखता होगा। इंटरनेट पर खंगाला को होटल ताज की वेबसाइट पर इसके वर्चुअल टुअर (वीडियो) की सुविधा दिखी।
वीडियो देखा तो लगा कि मैं इस होटल के अंदर ही खड़ा हूं। आप भी देखिए कि यह होटल अंदर से कैसा दिखता था (पता नहीं अभी कैसा होगा??), इस उम्मीद के साथ कि यह होटल जल्द ही अपनी पुरानी शान पा लेगा और दुनिया को दिखा देगा कि लाख चाहकर भी आतंककारी इसका सिर एक इंच भी नहीं झुका पाए हैं।
यहां पर आप इस होटल के रेस्टोरेंट, बार, सुइट, रूम्स, बाथरूम आदि सभी सुविधाओं को देख सकते हैं।
काश पिछले 59 घंटों को हिंदुस्तान के इतिहास से मिटा दिया जा सकता!!!!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment