Wednesday, December 03, 2008

ऐसा था hotel Taj !


58 घंटे तक शर्मनाक और दरिंदगी भरी आतंककारी गतिविधियों को अपने सीने पर झेलने वाले होटल ताज के आंसू भी आम देशवासी की तरह ही नहीं थम रहे हैं। भले ही उसे आतंककारियों से मुक्त करा लिया गया हो, लेकिन वह अब भी खून के आंसू रो रहा है। आज सुबह टेलीविजन पर जब उसके ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर की नौ-दस खिड़कियों से आग की लपटें उठती देखीं तो कौतुहल जगा कि आखिर यह होटल अंदर से कैसा दिखता होगा। इंटरनेट पर खंगाला को होटल ताज की वेबसाइट पर इसके वर्चुअल टुअर (वीडियो) की सुविधा दिखी।

वीडियो देखा तो लगा कि मैं इस होटल के अंदर ही खड़ा हूं। आप भी देखिए कि यह होटल अंदर से कैसा दिखता था (पता नहीं अभी कैसा होगा??), इस उम्मीद के साथ कि यह होटल जल्द ही अपनी पुरानी शान पा लेगा और दुनिया को दिखा देगा कि लाख चाहकर भी आतंककारी इसका सिर एक इंच भी नहीं झुका पाए हैं।


यहां पर आप इस होटल के रेस्टोरेंट, बार, सुइट, रूम्स, बाथरूम आदि सभी सुविधाओं को देख सकते हैं।

काश पिछले 59 घंटों को हिंदुस्तान के इतिहास से मिटा दिया जा सकता!!!!!

Accelerating Change: Batteries


In our world of ever increasing change, where bandwidth, CPU speed, memory continue to increase exponentially. What is the long pole? --> Battery life.

Img259707613We have fantastic laptops such as this: ThinkPad X301

And yet we are still limited to mere hours of battery life.

It turns out that storing electricity is a difficult thing to do. We've been stuck on Lithium Ion Batteries now for awhile and there has been very slow progress in improving the capacity of said batteries.

There are many teams around the globe working on the problem to increase battery life. A team in South Korea has made a breakthrough by using Silicon instead of Graphite as the anode in the battery.

Silicon Could Give Lithium Ion Batteries 10X More Capacity

This would have far ranging and awesome impacts on all of our devices, including ones you currently own as you could conceivably go out and buy a replacement battery if/when they become available. It also has direct impact on the viability of electric cars.

This is of course just research findings right now so don't get your hopes up